नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरने के लिए गुरुवार को संसद में स्थगन प्रस्ताव ला सकती है कांग्रेस समेत कई पार्टियां

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार को नोटबंदी पर घेरने के लिए कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां गुरुवार को संसद में स्थगन प्रस्ताव ला सकती है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरने के लिए गुरुवार को संसद में स्थगन प्रस्ताव ला सकती है कांग्रेस समेत कई पार्टियां

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार को नोटबंदी पर घेरने के लिए कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां गुरुवार को संसद में स्थगन प्रस्ताव ला सकती है। विपक्षी नेताओं के मुताबिक 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने की वजह से किसान, मजदूर और छोटे कारोबारियों को बेहद तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

इसके साथ ही विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया गया कि 500 और 1000 के पुराने नोट बैन की जानकारी कुछ लोगों को पहले ही दे दी गई थी जिससे उन्होंने अपने काले धन को सफेद कर लिया। शीतकालीन सत्र के पहले दिन देश-दुनिया के 9 नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा स्थगित कर दी गई।

इससे एक दिन भी पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार पर कालेधन के खिलाफ की गई नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार ने बिना जरूरी तैयारी किए बड़े नोट को बंद करने का फैसला ले लिया जिसकी वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।   

Source : News Nation Bureau

congress parliament news Narendra Modi winter session parliament Black Money india-news
      
Advertisment