संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार को नोटबंदी पर घेरने के लिए कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां गुरुवार को संसद में स्थगन प्रस्ताव ला सकती है। विपक्षी नेताओं के मुताबिक 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने की वजह से किसान, मजदूर और छोटे कारोबारियों को बेहद तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया गया कि 500 और 1000 के पुराने नोट बैन की जानकारी कुछ लोगों को पहले ही दे दी गई थी जिससे उन्होंने अपने काले धन को सफेद कर लिया। शीतकालीन सत्र के पहले दिन देश-दुनिया के 9 नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा स्थगित कर दी गई।
इससे एक दिन भी पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार पर कालेधन के खिलाफ की गई नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार ने बिना जरूरी तैयारी किए बड़े नोट को बंद करने का फैसला ले लिया जिसकी वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
Source : News Nation Bureau