संसद भवन परिसर में विपक्षी पार्टियां और कांग्रेस मीटिंग करेंगी
शीतकालीन सत्र को अब सिर्फ 3 दिन बाकी हैं। बुधवार को सदन की कार्यवाही से पहले विपक्षी दल 9.30 बजे बैठक करेंगे संसद भवन परिसर में सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार करेंगे। इसके अलावा सुबह 10.30 बजे कांग्रेस पार्टी भी मीटिंग करेगी।
We're ready for debate,Govt running away from it. At 9:30 AM today opp would meet to discuss on issues to b raised- Mallikarjun Kharge,Cong pic.twitter.com/MstZYIj1dw
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
आपको बता दें शीतकालीन सत्र के आखिरी तीन दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी संसद में ही मौजूद रहेंगे। मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि "पीएम घबराए हुए हैं, वह संसद में जवाब नहीं दे रहे हैं। पूरे देश में भाषण दे रहे हैं, लेकिन संसद में नहीं बोल रहे हैं। वह किसी को सुनना नहीं चाहते, जैसे राजा होता है ना, वह सिर्फ बोलना चाहता है।"
16 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र का ज्यादा समय हंगामे में गुजरा है। विपक्षी दल नोटबंदी से हो रही आम लोगों की परेशानी को मुद्दा बनाते हुए सदन में हंगामा कर रही है।
कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी, जेडीयू, डीएमके और एसपी शुरूआत से ही नोटबंदी का विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि नोटबंदी के कारण अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लोगों का रोजगार छिन रहा है। वहीं टीएमसी ने केंद्र सरकार के फैसले को तानाशाही करार दिया है।