लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

विपक्ष ने चुनाव आयोग से की मांग, केंद्र सरकार को चुनाव के बाद पेश करे बजट

विधानसभा चुनावों के दौरान बजट पेश करने से सरकार को रोकने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मुलाकात की।

विधानसभा चुनावों के दौरान बजट पेश करने से सरकार को रोकने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मुलाकात की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
विपक्ष ने चुनाव आयोग से की मांग, केंद्र सरकार को चुनाव के बाद पेश करे बजट

विधानसभा चुनावों के दौरान बजट पेश करने से सरकार को रोकने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। इन दलों की मांग थी कि सरकार को चुनाव आयोग निर्देश दे कि वो बजट पेश करने की तारीख आगे बढ़ाए।

Advertisment

इन दलों ने चुनाव आयोग से कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक आम बजट को टालने का सरकार को निर्देश दे। केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है, जबकि पांच राज्यों के लिए चार फरवरी से आठ मार्च के बीच मतदान होगा।

इन दलों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (युनाइटेड), समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के प्रतिनिधियों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात की। इन दलों ने चुनाव आयोग से आठ मार्च के बाद केंद्रीय बजट पेश किए जाने की मांग रखी।

मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने से कहा, "हमने उन्हें बताया कि चुनाव से पहले बजट की अनुमति देने पर सरकार को इसका अनुचित लाभ मिलेगा और इसे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।"

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने धैर्यपूर्वक विपक्ष की सुनी।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव से पहले एक फरवरी को बजट पेश किया जाना है।

तृणमूल के लोकसभा सदस्य डेरेक ओ' ब्रायन ने उम्मीद जताई है कि निर्वाचन आयोग विपक्ष की मांग पर विचार करेगा।

उन्होंने कहा, "आठ मार्च के बाद बजट पेश किए जाने का पर्याप्त समय है। यही उचित तरीका है। हम आशावान हैं।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष के इस कदम की आलोचना की है।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "बजट सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है। इसका किसी राज्य से कोई संबंध नहीं है। बजट (1 फरवरी को) पेश किए जाने का निर्णय अचानक नहीं लिया गया है।"

उन्होंने कहा, "विपक्षी दलों के पास मुद्दों का अकाल पड़ गया है। इसलिए वे इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने बजट पेश करने के लिए एक फरवरी का दिन तय किया है। विपक्ष चाहे जो भी कहे, बजट उसी दिन पेश किया जाएगा।"

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बजट का विरोध कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की हताशा को दिखाता है।

उन्होंने कहा, "बजट एक संवैधानिक अनिवार्यता है और इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। देश में चुनाव होते रहे हैं.. उनकी वजह से कभी बजट को स्थगित नहीं किया जाता।"

इससे पहले विपक्षी दलों ने केंद्रीय बजट को टालने का आग्रह करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपा।

जैदी ने बुधवार को कहा था कि निर्वाचन आयोग को ज्ञापन मिला है और आयोग सही समय पर फैसला लेगा।

Source : News Nation Bureau

election commission budget Opposition
      
Advertisment