करुणानिधि के जन्मदिन में जुटेंगे गैर एनडीए दल, नीतीश होंगे शामिल, लालू ने बनाई दूरी

द्रमुक नेता करुणानिधि का जन्मदिन गैर एनडीए दलों के जुटान का मंच बनने जा रहा है। हालांकि इस कार्यक्रम से लालू यादव ने दूरी बना ली है।

द्रमुक नेता करुणानिधि का जन्मदिन गैर एनडीए दलों के जुटान का मंच बनने जा रहा है। हालांकि इस कार्यक्रम से लालू यादव ने दूरी बना ली है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
करुणानिधि के जन्मदिन में जुटेंगे गैर एनडीए दल, नीतीश होंगे शामिल, लालू ने बनाई दूरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

द्रमुक नेता करुणानिधि का जन्मदिन गैर एनडीए दलों के जुटान का मंच बनने जा रहा है।

Advertisment

करुणानिधि के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव को आमंत्रित किया गया है। हालांकि तबियत खराब होने की वजह से लालू यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार और लालू यादव सार्वजनिक मंचों पर एक साथ आने से बचते रहे हैं। इससे पहले नीतीश कुमार सोनिया गांधी की तरफ से बुलाई गई मीटिंग में सरकारी काम की व्यस्तता का हवाला देते हुए शामिल नहीं हुए थे, जबकि इस बैठक में लालू यादव ने बेहद सक्रियता के साथ भागीदारी की थी।

और पढ़ें: नीतीश कुमार करेंगे प्रधानमंत्री मोदी के भोज में शिकरत, सोनिया की बैठक से थे नदारद

सोनिया गांधी की इस बैठक में विपक्ष ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर चर्चा की थी। हालांकि यहां किसी उम्मीदवार के नाम पर फैसला नहीं हुआ लेकिन विपक्ष ने यह साफ कर दिया कि अगर देश के अगले राष्ट्रपति का उम्मीदवार सहमति से नहीं चुना जाता है तो वह अपना उम्मीदवार खड़े करने से पीछे नहीं हटेगा। इस बैठक में नीतीश कुमार की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही थी।

कुमार इस बैठक में तो शामिल नहीं हुए लेकिन अगले ही दिन वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत में आयोजित भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।

अब कुमार शनिवार को चेन्नई में द्रमुक नेता करुणानिधि के आवास पर उनके 94वें जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे। वह चेन्नई में ही द्रमुक की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करेंगे।

द्रमुक की रैली में गैर बीजेपी दलों का पहला जुटान होगा। इसके बाद पटना में 27 अगस्त को होने वाली लालू यादव की रैली में भी सभी गैर बीजेपी दलों के जुटान की संभावना जताई जा रही है।

माना जा रहा है कि द्रमुक इस रैली में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को अपने समर्थन की घोषणा करेगा।

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: NDA के उम्मीदवार पर सरकार ने नहीं बनाई सहमति तो विपक्ष उतारेगा अपना उम्मीदवार

HIGHLIGHTS

  • द्रमुक नेता करुणानिधि का जन्मदिन गैर एनडीए दलों के जुटान का मंच बनने जा रहा है
  • करुणानिधि के जन्मदिन के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में नीतीश होंगे शामिल, लालू ने बनाई दूरी

Source : News Nation Bureau

Bihar CM Nitish Kumar DMK Supremo Karunanidhi Chennai visit
      
Advertisment