/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/06/rajyasabha-56.jpg)
राज्यसभा में उपसभापति चुनाव के लिए विपक्ष की बैठक (फोटो - ANI)
संसद के उच्च सदन राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में विपक्ष की तरह उम्मीदवार तय करने के लिए संसद भवन में बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से रामगोपाल यादव, एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सीपीआई से डी राजा, टीएमसी की तरफ से डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नोताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में विपक्ष की तरफ से उपसभापति पद के लिए किसी एक नाम पर मुहर लग सकता है।
संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के नए उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त को होगा। संसद का मानसून सत्र 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। राज्यसभा के सभापति एम.वेकैंया नायडू ने सोमवार को शून्य काल के दौरान चुनाव के विवरण की घोषणा की।
और पढ़ें: आखिरकार राज्य सभा में पास हुआ राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का संशोधित बिल, जानें कैसी रही बहस
उन्होंने कहा, 'सदस्य 8 अगस्त दोपहर 12 बजे तक अपना नोटिस ऑफ मोशन दे सकते हैं।' उपसभापति का पद पीजे कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ है। हालांकि, सत्तारूढ़ बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार पर अपना रुख साफ नहीं किया है, जबकि विपक्ष ने चुनाव पर सामूहिक निर्णय लेने का फैसला किया है।
#Delhi: Opposition leaders' meeting begins in Parliament to select candidate for the election of Rajya Sabha Deputy Chairman. Ramgopal Yadav (SP), Praful Patel (NCP), D Raja (CPI), Derek O'Brien (TMC) and other leaders are present at the meeting. pic.twitter.com/PXBb20IAjk
— ANI (@ANI) August 6, 2018
कोई भी सदस्य प्रस्ताव महासचिव को संबोधित कर लिखित में नोटिस दे सकता है कि अन्य सदस्य को परिषद का उपसभापति चुना जाए और इस नोटिस को एक तीसरे सदस्य द्वारा समर्थन किया जाएगा।
नियमों के अनुसार, एक सदस्य, एक प्रस्ताव से ज्यादा का प्रस्ताव या समर्थन नहीं करेगा।
Source : News Nation Bureau