
फाइल फोटो
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के नेता और करूणानिधि एम.के. स्टालिन ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक प्रतिष्ठित और साहसी नेता बताया। स्टालिन ने ट्वीट कर कहा, "हमारी मुख्यमंत्री जयललिता के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। इस दुखी की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हैं।"
Deeply saddened by the demise of our CM Selvi Jayalalithaa. My deepest condolences to the party cadres & well wishers in this hour of grief pic.twitter.com/oe26Itv1OF
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 5, 2016
स्टालिन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "वह एक प्रतिष्ठित और साहसी नेता थीं। यह तमिलनाडु के लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।"
She was an iconic & courageous leader. This is an irreparable loss to the people of TamilNadu. #Ironlady#RIP
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 5, 2016
गौरतलब है कि जयललिता का सोमवार रात को अपोलो हॉस्पिटल्स में निधन हो गया था। उन्हें एक दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ा था।