Advertisment

नोटबंदी पर विपक्ष ने जारी किया व्हिप, जानिए क्या होता है यह

नोटबंदी पर संसद में सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन प्रस्ताव और चर्चा की मांग पर अड़ी कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नोटबंदी पर विपक्ष ने जारी किया व्हिप, जानिए क्या होता है यह

फाइल फोटो

Advertisment

नोटबंदी पर संसद में सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन प्रस्ताव और चर्चा की मांग पर अड़ी कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है। संसद में जब भी किसी मुद्दे पर वोटिंग वाले नियम के तहत चर्चा होती है तो हर पार्टी द्वारा अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया जाता है।

व्हिप एक प्रकार का निर्देश है, जो विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा अपने दलों के सांसदों के लिए प्रयोग किया जाता है। सदन में हर दल द्वारा अपने एक व्हिप की नियुक्ति की जाती है, जो सांसदो की संसद में उपस्थिति ओर मतदान सुनिश्चित करता हे। व्हिप का उपयोग सदन में डेकोरम बनाए रखने के लिए किया जाता है तथा पार्टी के निर्देशों के अनुसार कार्य करने के लिए कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी पर चर्चा के लिए अगले 3 दिन संसद में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

व्हिप तीन प्रकार की होती है, एक पंक्ति की व्हिप, दो पंक्ति की व्हिप और तीन पंक्ति की व्हिप है। इन तीनों मे तीन पंक्ति की व्हिप महत्वपूर्ण होती है या कठोर होती है, जिसका प्रयोग अविश्वास प्रस्ताव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे के लिए किया जाता है तथा उल्लंघन के बाद सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है। बल्कि दल की इच्छा के अनुसार कार्य करना होता है जो कि लोकतंत्र की भावनाओं के विरुद्ध है।

व्हिप का उल्लंघन दल बदल विरोधी अधिनियम के अंतर्गत माना जा सकता है और सदस्यता रद्द कर दी जा सकती है।

Source : News Nation Bureau

rajya sabha updates lok sabha updates winter session of parliament 2016 Parliament Winter Session winter session Winter Session of Parliament lok sabha winter session parliament-session Rajya Sabha winter Session india-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment