New Update
नोटबंदी पर विपक्ष और सरकार के बीच तकरार जारी है। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने केंद्र सरकार और विपक्षी दलों पर सवाल खड़े किये हैं। आडवाणी ने कहा, 'यह शर्मनाक बात है। लोकसभा अध्यक्ष सदन नहीं चला रही हैं और संसदीय कार्य मंत्री भी सदन नहीं चला रहे हैं। सदन अपने आप से ही चल रहा है। विपक्षी सदस्यों की सदन को चलने देने में बिल्कुल भी रुचि नहीं हैं।'
Advertisment
आडवाणी ने संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार से कहा, 'सरकार और विपक्ष सदन चलाने में सक्षम नहीं है।'
8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से विपक्षी दल आम लोगों की परेशानियों को मुद्दा बना रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की भी मांग कर रहे हैं। पिछले 14 दिनों से संसद में विधायी कार्य नहीं हो पाया है।
Source : News Nation Bureau