प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नोटबंदी का फैसला लेकर उन्होंने देश को बनाना रिपब्लिक में तब्दील कर दिया है। पार्टी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री इसके लिये माफी मांगें। जिसे बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया है।
विपक्ष ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के बयान को अपरिपक्व करार दिया। जेटली ने कहा था कि विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा नहीं करना चाह रहा है और टीवी पर आने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद टीवी पर आना चाहते हैं।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पारित प्रस्ताव की भी आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी को सचाई और जमीनी हकीकत का पता नहीं है। बीजेपी संसदीय दल के प्रस्ताव में कहा गया था कि जनता नोटबंदी के पक्ष में है।
कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा, "नोटबंदी से दुनिया को ये संदेश गया है कि गृहणियों, मजदूरों और वेतन पाने वाले लोगों के पास पड़ा पैसा कालाधन था। भारत की छवि खराब हुई है। यहां तक कि भारत आने वाले पर्यटक और दूतावास के लोगों को भी रुपये की कमी का सामना करना पड़ रहा है।"
उन्होंने कहा, "हम बनाना गणतंत्र में तब्दील हो गए हैं। ये सारी जिम्मेदारी सिर्फ एक आदमी पर है वो प्रधानमंत्री खुद हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिये।"
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खु हमेशा टीवी पर बने रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, " लोगों को परेशानी हो रही है। जब इस तरह के मुद्दे उठाए जाते हैं तो कहा जाता है कि विपक्ष टीवी पर बने रहना चाहता है।" संसद में चल रहे गतिरोध के लिये येचुरी ने प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है।
Source : News Nation Bureau