logo-image

Operation Kavach: नेपाल सीमा की सुरक्षा बढ़ी, 10 किमी के दायरे में आने वाले गांवों की ड्रोन से निगरानी

Operation Kavach: ऑपरेशन कवच के तहत दो माह का विशेष जांच अभियान चलाने का आदेश दिया है

Updated on: 25 Jul 2023, 03:31 PM

नई दिल्ली:

Operation Kavach: अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत में दाखिल हो गई थी. इसके बाद भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. एडीजी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस) ने ऑपरेशन कवच के तहत दो माह का विशेष जांच अभियान चलाने का आदेश दिया है. इस तरह से नेपाल सीमा के रास्ते अवैध घुसपैठ को रोका जाएगा. इसके लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. ड्रोन अपने कैमरे की मदद से सीमा की निगरानी की जाएगी. इस दौरान ये खास निर्देश दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर और सचिन से ATS और IB मिलकर करेंगी पूछताछ, तबीयत ठीक होते ही बुलाया

यह दिए गए आदेश

1. रोस्टर के अनुसार सभी सीओ को टीम के साथ निगरानी पर जाना होगा.
2. गांव में टीम के साथ सभी थाना प्रभारी को जाना होगा. यहां पर समस्या का समाधान करना होगा. इसके साथ लोगों से जुड़ाव रखना होगा.
3. थाना प्रभारी की जिन गांवों में ड्यूटी होगी, यहां पैदल गश्त लगाना होगा, यहां पर चौपाल लगाना होगा.
4. सीमा पर गांवों में रोजना गश्त के लिए हल्का प्रभारी की जिम्मेदारी होगी. 

5. रोजाना ह्यूमन ट्रैफिंकिंग प्रभारी के साथ अधिसूचना इकाई का एक कर्मी जाया करेगा.
6. गश्त के दौरान टीम प्रभारी को अपने पास कुछ कम के उपकरण साथ ले जाना होगा. ये हैं लाउ हेलर, टार्च, रेनकोट आदि.
7. सभी गांव के एरिया का सर्वे किया जाएगा. यह काम ड्रोन से होगा.
8. कार्रवाई के दौरान टीम प्रभारी को फोटो व वीडियो भी लेना होगा.
9. सभी पुलिस वाले जीडी में रोज रवानगी और आमद की टाइमिंग दर्ज करेंगे.