Video: बगल में बैठे येदियुरप्पा को शाह ने बता डाला 'सबसे भ्रष्ट' CM, कांग्रेस ने कहा-सच सामने आ ही गया

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों में जुटे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार को भ्रष्ट बता डाला।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Video: बगल में बैठे येदियुरप्पा को शाह ने बता डाला 'सबसे भ्रष्ट' CM, कांग्रेस ने कहा-सच सामने आ ही गया

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में जुटे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को सबसे 'भ्रष्ट' मुख्यमंत्री बता डाला।

Advertisment

दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा, 'हाल ही में एक रिटायर्ड जज ने कहा कि अगर सबसे भ्रष्ट सरकार का कॉम्पटीशन होगा तो येदियुरप्पा सरकार पहले नंबर पर आएगी।'

बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा उस वक्त शाह के बगल में ही बैठे थे।

पास बैठे एक नेता ने तुंरत ही शाह को उनकी गलती का अहसास कराया तब शाह ने बात को संभाला। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर ये वीडियो क्लिप वायरल हो गया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तुंरत ही इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, 'अमित शाह ने आखिरकार सच बोल ही दिया।'

येदियुरप्पा कर्नाटक में बीजेपी की पहली सरकार के दौरान मुख्यमंत्री बने थे, जिन्हें भ्रष्टाचार के चलते 2011 में पद से इस्तीफा देना पड़ गया था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ममता ने जमाया डेरा, क्या पड़ेगी फेडरल फ्रंट की नींव!

Source : News Nation Bureau

siddaramaiah Yeddyurappa amit shah
      
Advertisment