कश्मीर उपचुनाव: हिंसा के बाद वोट डालने नहीं पहुंचे लोग, 2 फीसदी हुआ मतदान

जम्मू और कश्मीर में हो रहे उपचुनावों में उपद्रवियों के कारण वोटर्स ने मतदान केंद्र से दूरी बनाए रखी।

जम्मू और कश्मीर में हो रहे उपचुनावों में उपद्रवियों के कारण वोटर्स ने मतदान केंद्र से दूरी बनाए रखी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कश्मीर उपचुनाव: हिंसा के बाद वोट डालने नहीं पहुंचे लोग, 2 फीसदी हुआ मतदान

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू और कश्मीर में हो रहे उपचुनावों में उपद्रवियों के कारण वोटर्स ने मतदान केंद्र से दूरी बनाए रखी। उपद्रव के डर से वोटर्स ने मतदान केंद्र की तरफ कम ही रुख किया। इस दौरान 2 प्रतिशत मतदान ही हो सका।

Advertisment

रविवार को श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान में हुई हिंसा के दौरान भी मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा था, इसके बाद यहां पर गुरुवार को उपचुनावों में मतदान हुआ।

और पढ़ें: पीएम मोदी का ऐलान, शादी के बाद महिलाएं पासपोर्ट में बिना नाम बदले ही कर सकते हैं विदेश यात्रा

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर - बड़गाम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को कुछ ही मतदान केंद्रों पर हुए मतदान हो सका। यहां पर कुल 35,169 मतदाताओं में से सिर्फ 702 ने ही वोट डाले। निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि करीब 2.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा कि बीते रविवार को मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद यहां पर पुनर्मतदान कराया गया। सुरक्षा बलों की गोलीबारी में रविवार को 8 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 100 सुरक्षाकर्मियों समेत 150 नागरिक घायल हो गए थे। आज गुरुवार यहां युवकों द्वारा पत्थरबाजी की सिर्फ एक ही घटना सामने आई है।

और पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री के पते का लालू की बेटी ने किया मिसयूज, पटना हाईकोर्ट में लगी याचिका

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

srinagar Jammu and Kashmir Bypoll jammu and kashmir bypoll
      
Advertisment