अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी से दो-दो हाथ के मूड में शिवसेना, उद्धव ठाकरे करेंगे शिलान्यास

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि केवल उनकी पार्टी ही राम मंदिर बनाने का काम कर सकती है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी से दो-दो हाथ के मूड में शिवसेना, उद्धव ठाकरे करेंगे शिलान्यास

उद्धव ठाकरे, शिवसेना प्रमुख (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव नज़दीक आते ही एक बार फिर से राम मंदिर राग प्रारंभ हो गया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि केवल उनकी पार्टी ही राम मंदिर बनाने का काम कर सकती है. संजय राउत ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आगामी कार्यक्रम का ज़िक्र करते हुए कहा कि 'उद्धव ठाकरे अयोध्या में रैली करेंगे और राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे जिससे कि काम आगे बढ़ाया जा सके।' शिवसेना सांसद ने कहा कि उद्धव ठाकरे के अयोध्या से संबंधित कार्यक्रमों की लिस्ट 18 अक्टूबर को मुंबई में दशहरा रैली के दौरान सार्वजनिक किया जाएगा। 

Advertisment

बता दें कि बुधवार को अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की है। इस मुलाक़ात की जानकारी देते हुए राउत ने कहा, 'राम जन्मभूमि न्यास प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे थे. उन्हें विश्वास है कि शिवसेना की प्रयासों के बदौलत ही राम मंदिर का निर्माण संभव है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही अयोध्या जाएंगे.'

गौरतलब है कि इससे पहले अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने स्पष्ट कर दिया था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में शीघ्र ही राम मंदिर का निर्माण नहीं कराया तो यह बीजेपी और मोदी के लिए घातक होगा, आने वाले चुनाव में जनता उन्हें नकार देगी. उन्होंने कहा, 'मोदी के सामने राष्ट्र के साथ-साथ और भी समस्याएं हैं. मोदी अपना और पार्टी का कल्याण चाहते हैं तो जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दें तो उनका भी भला है और पार्टी का भी भला है. रामजी के राज में देर है अंधेर नहीं.'

महंत ने आगे कहा, 'हम मोदी-योगी की सरकार से कहते हैं, आपको शासन के लिए ही नहीं, मंदिर निर्माण के लिए भी भेजा गया है. मंदिर निर्माण करते हैं तो उनका भी भला है पार्टी का भी भला है, यदि मंदिर निर्माण नहीं करते तो उनका भी बंटाधार और पार्टी का भी बंटाधार होगा.'

रामजन्मभूमि विवाद का हल जल्द निकले : आदित्यनाथ

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विवाद का हल जल्द से जल्द निकाले जाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग देश में विवाद व उपद्रव चाहते हैं, वे इस मामले के जल्द हल निकलने की राह में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'रामजन्मभूमि विवाद का हल जल्द से जल्द निकाला जाना चाहिए. यह देशहित में है और सौहार्द व समृद्धि के लिए जरूरी है.'

और पढ़ें- अयोध्या में हिंदू और मुसलामानों की इच्छा से जरूर बनेगा राम मंदिर: गिरिराज सिंह

चुनाव आते ही बीजेपी को राम मंदिर याद आता है : दिग्विजय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते ही उन्हें राम मंदिर याद आ जाता है और चुनाव समाप्त होते ही उसे वे भूल जाते हैं.

Source : News Nation Bureau

Sanjay Raut ram-mandir Shivsena MP Yogi Adityanath Ram Temple Shiv Sena CM Yogi
      
Advertisment