logo-image

योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोर्ट में ही निकलेगा अयोध्या विवाद का हल, उपचुनाव मेरे काम का जनमत संग्रह नहीं

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस मुद्दे का हल आपसी बातचीत के जरिए नहीं निकल सकता। इस मुद्दे का हल कोर्ट से ही निकल सकता है।

Updated on: 11 Mar 2018, 09:01 AM

नई दिल्ली:

अयोध्या विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस मुद्दे का हल आपसी बातचीत के जरिए नहीं निकल सकता। इस मुद्दे का हल कोर्ट से ही निकल सकता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अयोध्या विवाद को आपसी बातचीत के जरिए नहीं सुलझाया जा सकता है इस मुद्दे का हल कोर्ट से ही निकलेगा।'

राज्य में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की गठजोड़ को लेकर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन अपवित्र है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों लोकसभा उपचुनाव मेरे काम का जनमत संग्रह नहीं है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लोग पसंद करते हैं उनकी नीतियों को लोगों ने स्वीकार किया है। यही कारण है कि देश भर में बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है।

वोट करने के बाद योगी आदित्यानाथ ने मीडिया से बात की और कहा, 'विकास के लिए बीजेपी के उम्मीदवार को जिताना बहुत जरुरी है।'

बता दें कि श्री श्री रविशंकर अयोध्या विवाद को खत्म करने के लिए और वहां राम मंदिर की स्थापना के लिए कोर्ट के बाहर हल निकालना चाहते हैं। इस समस्या को लेकर कई बार वह बैठक भी कर चुके हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें