/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/01/harpal-cheema-82.jpg)
faile photo( Photo Credit : News Nation)
आम आदमी पार्टी ने (आप) बाबा साहब के सपने को पूरा करने का संकल्प लिय़ा है. अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए राज्य स्तरीय अभियान की शुरूआत की है. जिसके तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पंजाब में घर-घर जाकर उनके द्वारा किए गए अद्भुत कार्यों को जनता को बताएंगे. यह अभियान गरीब व दबे कुचले समाज के उत्थान को समर्पित होगा.. इस मुहिम के तहत आम आदमी पार्टी राज्य के प्रत्येक गांव, कस्बे, मोहल्ले तथा वार्ड में घर घर जाकर लोगों को दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने किस तरह से बाबा साहेब के सपने को साकार किया की जानकारी देगी.. अभियान की शुरुवात कुछ ही समय में होने वाली है..इसकी जानकारी पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी..
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी आप के विधायक व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा व उपनेता सरबजीत कौर माणूके तथा एससी विंग के प्रदेश अध्यक्ष लाल चंद कटारूचक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया... उन्होने प्रेस को बताया कि बाबा साहेब का सपना था कि सभी वर्ग के लोगों को समान अधिकार मिले.. सभी को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और न्याय मिले.. ‘यह न्याय मिलेगा कैसे जब तक समाज के सभी लोग शिक्षित नहीं हो जाते और स्वस्थ नहीं हो जाते.. उनको बराबर रोजगार के मौके नहीं मिलते तब तक बाबा साहेब का सपना पूरा नहीं होगा..’ विधायक चीमा ने कहा कि ‘दशकों से पंजाब में शासन करने वाली कांग्रेस और अकाली भाजपा की सरकारों ने बाबा साहेब के सपने की आड़ में गरीब अनुसूचित जाति (एस.सी.) व पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण किया है..’
विधायक व उप नेता सरबजीत कौर माणूके ने कहा ‘आजादी के बाद किसी भी पार्टी ने समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम नहीं किया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ उनको अपने अधिकार दिलाकर बाबा साहेब के सपने को पूरा करने का काम किया है. पिछड़े समाज के सभी बच्चों को दिल्ली में वजीफा मिलता है..यदि आने वाले आम चुनाव में आप की सरकार बनती है तो वे पंजाब में दिल्ली वाली योजनाएं शुरु कराएंगे..
HIGHLIGHTS
- दबे कुचले समाज के लिए आप ने शुरु किया राज्य स्तरीय अभियान
- पार्टी घर-घर जाकर करेगी बाबा साहब का प्रचार
- हरपाल चीमा ने प्रेस वार्ता के दौरान साधा विपक्ष पर निशाना
Source : News Nation Bureau