5 जुलाई को ही रिलीज हुई थी आमिर खान की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के', परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है मूवी
आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है फैटी लिवर, जानिए इसके लक्षण और इलाज
बिल्ली ने बनाई शिकार की प्लानिंग, लेकिन दूसरा उड़ा ले गया
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सरकार और भाजपा करेगी कार्यक्रम : मोहन यादव
UP Crime: थूक-थूककर घरों में दूध दे रहा था मोहम्मद शरीफ, सामने आया CCTV वीडियो; हिंदू संगठन बोले- ये थूक जिहाद है
सावन सोमवार का रख रहे हैं व्रत, तो बाबा रामदेव से जानें कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल
सलमान खान की नो-किस पॉलिसी की भाई अरबाज ने खोली पोल, सरेआम कह डाली ऐसी बात
Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जदयू नेता केसी त्यागी बोले, एनडीए ही जीतेगा चुनाव

ऑनलाइन बाल यौन शोषण में CBI की बड़ी कार्रवाई, 14 राज्यों में मारे छापे

ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण के मामले में सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 76 जगहों पर छापा मारा है.

ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण के मामले में सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 76 जगहों पर छापा मारा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
cbi

ऑनलाइन बाल यौन शोषण में CBI की बड़ी कार्रवाई( Photo Credit : फाइल फोटो)

ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण के मामले में सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 76 जगहों पर छापा मारा है. आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में सीबीआई की छापेमारी कार्रवाई चल रही है. बच्चों के यौन शोषण से जुड़े केसों में CBI ने 14 नवंबर को 83 आरोपियों के खिलाफ 23 मुकदमा दर्ज किए थे. सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा है कि छापेमारी अभियान समन्वित तरीके से चलाया जा रहा है.

Advertisment

आपको बता दें कि भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी बहुत बड़ा अपराध है. IT Act की धारा 67 के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी को अपराध घोषित किया गया है. अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है. पहली बार अपराध करने पर पांच साल की कैद और लाख रुपये जुर्माना की सजा मिल सकती है. इसके बाद अपराध करने पर सात साल की कैद और 10 लाख रुपये जुर्माना की सजा मिल सकती है.

बाल अश्लीलता के संबंध को लेकर लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पोक्सो अधिनियम) में भी सजा का प्रावधान है. पोक्सो अधिनियम की धारा 14 के मुताबिक बच्चों के यौन अंगों का चित्रण, वास्तविक या नकली यौन गतिविधियों में बच्चे की भागीदारी और बच्चे के अभद्र या अनुचित चित्रण समेत किसी भी प्रकार का प्रयोग अपराध है. केंद्र सरकार ने इंटरपोल और इंटरनेट वॉच फाउंडेशन की मदद से चाइल्ड पोर्नोग्राफी की 3500 से अधिक वेबसाइटों को ब्लॉक किया है.

Source : News Nation Bureau

Child Abuse CBI Raid Child Abuse case Child Abuse in india Online Child Abuse Case Online Child Abuse
      
Advertisment