/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/06/onion-price-ram-vilas-58.jpg)
प्याज़ की बढ़ती कीमतों को लेकर पासवान ने की बैठक( Photo Credit : Twitter)
देश में एक बार फिर प्याज़ (Onion Price) की कीमत आसमान पर है. प्याज़ (Onion) के रेट 100 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच रहा है. ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कुछ कड़े फैसले ले सकती है. इस बात का संकेत केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने दिया है. प्याज़ (Onion) की बढ़ती कीमतों को लेकर पासवान ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी.
पासवान ने कहा, 'अक्टूबर से हमने सभी राज्यों को जितने प्याज़ (Onion) की ज़रूरत थी, उतना बफर स्टॉक से दिया, लेकिन अब हमारे बफर स्टॉक में लगभग 1557 मीट्रिक टन प्याज़ (Onion) है. दिल्ली ने अभी लिखा है कि केंद्र सरकार की तरफ से जो प्याज़ (Onion) दिया जा रहा हैं उसमें कुछ सड़ गया है. बहुत लंबे समय प्याज़ (Onion) को स्टॉक में रखने से उसमें ख़राबी आने लगती है. हमने प्याज़ (Onion) को लेकर स्टॉक लिमिट लगा दी है. जो लिमिट से ज्यादा स्टॉक रखेगा उसके ख़िलाफ कार्रवाई की जाएगी.'
यह भी पढ़ेंः प्रेमी की फोटो से रचाने चली विवाह तो आड़े आ गया जमाना, अब प्रेमिका ने उठाया ये कदम
राम विलास पासवान ने कहा, 'सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को और प्रमुख सचिवों से कहा गया है कि प्याज़ (Onion) की कीमतों को कंट्रोल करने की कोशिश करें. हम सभी से सुझाव मांग रहे हैं कि प्याज़ (Onion) की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएं. सरकार ने पहले प्याज़ (Onion) के निर्यात पर रोक लगा दी थी. अब प्याज़ (Onion) से बनने वाले प्रोडक्ट के निर्यात रोक लगा दी है, लेकिन प्याज़ (Onion) की कीमतों को देखते हुए सरकार ने फ़ैसला किया है कि व्यापारी ईरान, तुर्की और अन्य देशों से प्याज़ (Onion) आयात कर सकते हैं.
प्याज़ (Onion) उत्पादक राज्यों, खासकर महाराष्ट्र और कर्नाटक में अधिक बारिश के कारण फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। प्याज़ (Onion) की ढुलाई में भी परेशानी आ रही है। सरकार अपने बफर स्टॉक से लगातार प्याज़ (Onion) की आपूर्ति कर रही है। 2/4 @PMOIndia@jagograhakjago@fooddeptgoipic.twitter.com/Pi2agGZxlO
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 6, 2019
इन देशों से आएगा प्याज़ (Onion)
अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की और ईरान स्थित भारतीय मिशनों को भारत को प्याज़ (Onion) की आपूर्ति के लिए कहा गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 80 से 100 कंटेनरों में प्याज़ (Onion) भारत पहुंचेगी. प्याज़ (Onion) के आयात का निर्णय लिया जाना इसकी घरेलू उपलब्धता पर्याप्त न होने का संकेत है. सरकार महाराष्ट्र एवं अन्य दक्षिणी राज्यों से उत्तर भारत में प्याज़ (Onion) की आपूर्ति का प्रयास कर रही है.
बाजार में प्याज़ (Onion) की आपूर्ति बढ़ाने के लिए इजिप्ट, टर्की, ईरान और अफगानिस्तान से प्याज़ (Onion) आयात करने की प्रक्रिया जारी है। विदेश और कृषि मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि इन देशों से बात कर निजी कंपनियों को प्याज़ (Onion) के आयात की सुविधा उपलब्ध कराएं। 3/4 @PMOIndia@jagograhakjagopic.twitter.com/pXdwCW7ppL
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 6, 2019