logo-image

भाव खा रहे प्‍याज ने निकाले लोगों के आंसू , यहां मिल रहा है 22 रुपये किलो

प्‍याज की बढ़े हुए भाव से लोगों के आंसू निकलने लगे तो दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने उसे पोछने के लिए सस्‍ते दर पर प्‍याज उपलब्‍ध करवा दिया.

नई दिल्‍ली:

प्याज के दाम (Onion Rate) आसमान छू रहे हैं. कुछ ही दिन पहले दिल्ली में प्याज 30 रुपये से 40 रुपये किलो के बीच बिक रही थी, लेकिन अब भाव 80 तक पहुंच चुका है. प्याज की कीमत में अचानक आई तेजी अब रुलाने लगी है. प्‍याज की बढ़े हुए भाव से लोगों के आंसू निकलने लगे तो दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने उसे पोछने के लिए सस्‍ते दर पर प्‍याज उपलब्‍ध करवा दिया. 22 रुपये किलो प्‍याज खरीदने के लिए दिल्‍ली में लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

प्याज़ के बढ़ते दाम एक बार फिर चिंता का विषय बन गए हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस मसले पर सवाल उठाने लगे हैं, वहीं विपक्षी नेता भी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि, ये दाम कबतक नीचे आएंगे, इसका अभी कोई जवाब मिलता नज़र नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः नार्थ ब्लॉक में ड्राफ्ट हो रही UP के बंटवारे की फ़ाइल, जानें इसकी सच्चाई

दिल्ली से लेकर मुंबई और देहरादून से लेकर चेन्नई तक के बाजारों में प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं.देश के कुछ बड़े शहरों, राज्यों की राजधानी में इस वक्त प्याज़ का क्या दाम है. यहां जानें...

1. अहमदाबाद

थोक: 45-50 प्रति Kg.

फुटकर: 60-70 प्रति Kg.

2. देहरादून

65-70 रुपये प्रति Kg.

3. तमिलनाडु

चेन्नई में 55 रुपये प्रति Kg.

अन्य क्षेत्रों में 55-60 रुपये प्रति Kg.

यह भी पढ़ेंः जानें क्‍यों नहीं हो सका उत्‍तर प्रदेश का 4 राज्‍यों में बंटवारा, किसने कहां लगाया अड़ंगा

4. मुंबई
75-80 रुपये प्रति Kg.

5. नवी मुंबई

45-50 रुपये प्रति Kg.

6. बेंगलुरु

60 रुपये प्रति Kg.

7. गुरुग्राम

80 रुपये प्रति Kg.

यह भी पढ़ेंः बीएसपी अध्‍यक्ष मायावती ने की थी उत्‍तर प्रदेश को 4 हिस्‍सों में बांटने की पहल 

8. पटना

70 रुपये प्रति Kg.

9. कोलकाता

70 रुपये प्रति Kg.

10. दिल्ली

60 – 80 रुपये प्रति Kg.

11. हैदराबाद

थोक: 36 रुपये प्रति Kg.

फुटकर: 41-46 रुपये प्रति Kg.

शॉपिंग मॉल: 43-59 रुपये प्रति Kg.

पिछले साल का सूखा और इस बार मॉनसून की देरी ने मुश्किलें बढ़ा दीं. इस बार कई जगहों पर बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर प्याज की फसल भी बर्बाद हो गई. नतीजा मंडियों में सप्लाई कम हो गया और कीमतें खरीदारों को रुलाने लगीं हैं.