बेसब्री से वनप्लस 5 स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने मुंबई के एक इवेंट में वनप्लस 5 को लॉन्च कर दिया। वनप्लस 5 का ये लॉन्च इवेंट कंपनी की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम है जहां आप फोन के बारे में सब कुछ देख और सुन सकते हैं। इस फोन की दीवानगी इस कदर है कि ये बुधवार से ही सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
live updates
-
फोन में ऑनलाइन पेमेंट के लिए ऑक्सीजन ऐप और पेटीएम ऐप की सुविधा दी गई है जिसको सिर्फ एक टच से सीधा इस्तेमाल किया जा सकता है।
-
मौसम के मुताबिक ऑटोमेटिक तकनीक से लैस इस फोन का कलर टम्प्रेचर खुद ब खुद सेट हो जाएगा।
-
5.5 इंच का एमलॉयड एचडी डिस्प्ले फोन में दिया गया है। ये डिस्प्ले यूजर्स के आंखों पर ना के बराबर कोई प्रभाव डालेंगे
- वन प्लस 5 स्मार्टफोन 2 वर्जन में उपलब्ध होंगे। पहले वर्जन में इंटरनल मेमोरी 64 जीबी होगी जबकि दूसरे वर्जन में इंटरनल मेमोरी 128 जीबी होगी।
- फोन में हर ऐप्स स्मूथली काम करे इसके लिए हॉर्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर काफी मेहनत की गई है ताकि आपका अनुभव शानदार बन जाए।
- गेमिंग के मामले में ये फोन भारतीय बाजार में लीडिंग बनेगी। सैमसंग गैलेक्सी एसआई के मुकाबले ज्यादा बेहतर गेमिंग का अनुभव देगी।
- फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है वनप्लस 5 स्मार्टफोन, सिर्फ 30 मिनट में फुर चार्ज हो जाएगा, 3500 एमएच की बैट्री इसमें दी गई है।
- कम रोशनी में भी अच्छी फोटोग्राफी के बेहतर अपरचर का इस्तेमाल किया गया। आईफोन 7 प्लस के मुताबिक ड्यूअल कैमरा ज्यादा शानदार काम करता है।
- 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑबजेक्ट को खुद फोकस कर लेगा
- कंपनी ने वनप्लस 5 के कैमरे को आईफोन 7 प्लस से बेहतर बताया।
- इस फोन में आपको रियर ड्यूअल कैमरा 20 मेगापिक्सल का मिलेगा जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
- प्रोसेसर को इस तरह बनाया गया जो आपको पहले के मुकाबले 100 गुना ज्यादा अच्छी तस्वीर देगा।
- कंपनी ने फोन के प्रोसेसर पर करीब एक साल काम किया है ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके।
- वनप्लस 5 स्मार्टफोन में 835 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- इस फोन में आपको ऑडियो जैक भी मिलेगा जिससे आप आसानी से गाने सुन सकते हैं और ईयरफोन लगाकर बात कर सकते हैं।
फोन को लोकप्रिय बनाने के लिए कई दिनों से टीवी और इंटरनेट पर इसका ऐड दिखाया जा रहा जिसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक तक फोन की तारीफ करते दिख रहे हैं।
हालांकि फोन के ऐड में भी वन प्लस 5 के फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया और आज इवेंट में ही पता चल पाएगा कि आखिरकार जिस फोन का इंतजार पूरा भारत कर रहा है वो दूसरी कंपनियों से कैसे अलग है। अभी तक जो लीक रिपोर्टस सामने आई हैं कि ये भारत में 8 जीबी रैम से लैस लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। इसके साथ ही फोन में 22 मेगापिक्सल का डुअल सेंस कैमरा होगा जबकि 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फ्रेसिंग कैमरा होगा।
अभी तक इस फोन को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें दावा किया जा रहा है कि वनप्लस 5 स्मार्टफोन सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिसके पास कंपनी की तरफ से इन्वीटेशन जाएगा। लेकिन इस इन्वीटेशन के लिए आपको 999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इन्वीटेशन मिलने पर मुंबई में फोन की लॉन्चिंग के बाद उन्हीं ग्राहकों को पहले ये फोन दिया जाएगा। हालांकि आपके ये 999 रुपये भी बेकार नहीं जाएंगे और इसके बदले कंपनी आपको एक टीशर्ट, एक बैकपैक और एक जोड़ा सनग्लासेज देगी।
दूसरी तरफ वन प्लस 5 के फीचर्स को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म है। हैंडसेट को लेकर जो रिपोर्ट लीक हुई है उसमें दावा किया जा रहा है कि वन प्लस 5 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए 3 आंतकी, एके47 राइफल्स और हथियार बरामद
रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 2.35 गीगाहर्टज ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर वाले वन प्लस 5 स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट amazon पर मिलेगा।
कई रिपोर्ट में फोन की कीमत को लेकर भी दावा किया गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक 6 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 32,999 और 8 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 37999 रुपये होगी।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष आज तय करेगा उम्मीदवार, रामनाथ कोविंद को समर्थन दे नीतीश ने बदला पाला
HIGHLIGHTS
- मुंबई के एक इवेंट में आज लॉन्च होगा वनप्लस 5 स्मार्टफोन
- 8 जीबी रैम से लैस हो सकता है वनप्लस 5 स्मार्टफोन
Source : News Nation Bureau