वन प्लस 5 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, कैमरे की जानकारी का स्केच आया सामने

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस का मच अवेटेड फोन वन प्लस 5 अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकि इसको लेकर कई अफवाहें उड़ रही है

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस का मच अवेटेड फोन वन प्लस 5 अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकि इसको लेकर कई अफवाहें उड़ रही है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वन प्लस 5 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, कैमरे की जानकारी का स्केच आया सामने

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस का मच अवेटेड फोन वन प्लस 5 अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकि इसको लेकर कई अफवाहें उड़ रही है। अब इस फोन के फीचर्स से जुड़े स्केच इंटरनेट पर लीक हो गए हैं।

Advertisment

स्केच में जो मॉडल दिख रहा है उसमें सामने यानि की फ्रंट फेशिंग दो कैमरे हैं जो एलईडी प्लैश से लैस है। लीक हुए रिपोर्ट के मुताबिक फ्रंट फेशिंग कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा।

वहीं दूसरे स्केच में स्मार्टफोन के बाहरी हिस्से के बारे में बताया गया है। साइट से फोन के प्रोफाइल व्यू को प्रमुखता से दिखाने की कोशिश की गई है। अगले स्केच में वन प्लस में यूएसपी पोर्ट होने के दावे को आधार देने के लिए दिखाया गया है।

फोन के ये फीचर्स जो इस स्केच में दिखाए गए ये सही हैं या गलत अभी ये बता पाना बेहद मुश्किल है। एक बार फोन के लॉन्च होने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि फोन के फीचर्स लीक रिपोर्ट से कितने मिलते जुलते हैं।

ये भी पढ़ें: अब नहीं मिलेगा 128 जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन वन प्लस टी 3, जाने कंपनी ने क्यों किया ऐसा फैसला

ये भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने श्रीदेवी से कहा- अगर बन जाती शिवगामी तो प्रभास से ज्यादा होती मशहूर

Source : News Nation Bureau

smartphone one plus company OnePlus 5 smartphone
Advertisment