नोटबंदी के एक साल हुए पूरे, बदलते नियमों के बीच पिसता रहा आम आदमी, मुश्किल से बीते वो दिन

8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने एक झटके में 500 और 1000 रुपये के नोट को अमान्य कर दिया। पीएम मोदी के इस फैसले के बाद ही आम लोगों की मुश्किलों का दौर शुरू हो गया।

8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने एक झटके में 500 और 1000 रुपये के नोट को अमान्य कर दिया। पीएम मोदी के इस फैसले के बाद ही आम लोगों की मुश्किलों का दौर शुरू हो गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
नोटबंदी के एक साल हुए पूरे, बदलते नियमों के बीच पिसता रहा आम आदमी, मुश्किल से बीते वो दिन

नोटबंदी के एक साल हुए पूरे (फाइल फोटो)

8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने एक झटके में 500 और 1000 रुपये के नोट को अमान्य कर दिया। पीएम मोदी के इस फैसले के बाद ही आम लोगों की मुश्किलों का दौर शुरू हो गया।

Advertisment

पीएम मोदी ने दूरदर्शन पर एक स्पेशल टेलीकास्ट कर देश को बताया कि रात 12 बजे से 500-100 के नोटों 'लीगल टेंडर' नहीं रहेंगे।

इस भाषण में आमजनों को कुछ राहत देते हुए पीएम ने रियायतों की भी कई घोषणाएं की। मसलन पेट्रोल, सीएनजी पंपों पर पुराने नोटों को 1 महीने के लिए मान्य रखा, सरकारी अस्पतालों और मेडिकल सेंटर्स पर बंद किए गए नोटों को 72 घंटे तक के लिए मान्य रखा गया।

इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी बंद किए गए नोटों के ज़रिए कुछ समय तक के लिए टिकट बुक करवाने की मोहलत दी गई थी। लेकिन यह सारे कदम नाकाफी रहे। प्रधानमंत्री की नोटबंदी की घोषणा के बाद शुरू हुई आम आदमी की जद्दोजहद।

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर अरुण जेटली ने लिखा 'ओपन लेटर', कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के संकल्प का प्रतीक

जब टूट गई थी आम आदमी की कमर

सवा सौ करोड़ वाले देश में यह मोहलतें बेहद बचकाना साबित हुईं और आम लोगों के सिर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया।

यह घोषणा ऐसे समय की गई थीं जब देश में शादियों का सीज़न था और लोगों ने शादी कि ज़रुरतों के लिए नकद रकम भी घर पर रखी हुई थी जोकि दूसरे ही दिन से कानूनी मान्यता खो चुकी थी।

ऐसे में लोगों को शादी के मौसम में पैसे होते हुए भी बेहद तंगी का सामना करना पड़ा।

सबसे ज़्यादा मुश्किल उन लोगों की थीं जो अस्पताल में भर्ती थे और अपनी बीमारी के साथ-साथ कैश की किल्लत से भी लड़ रहे थे। सरकार ने अस्पताल में पुराने नोट स्वीकार करने की मान्यता तो दी थी लेकिन सिर्फ सरकारी अस्पतालों में।

निजी अस्पतालों पर यह नियम लागू नहीं था। ऐसे में दोनों तरफ से आम आदमी ने मुसीबत की मार झेली। 

नोटबंदी से देश की आर्थिक असमानता में हो सकती है बढ़ोतरी: मनमोहन सिंह

जो उच्च मध्यम वर्ग के थे और नकद उनके पास था वो उसे खर्च नहीं कर सकते थे क्योंकि अब वो कानूनी मान्यता खो चुके थे और इसीलिए निजी अस्पतालों और निजी डॉक्टर्स के क्लीनिक में इलाज के लिए उन्हें काफी मशक्कत झेलनी पड़ी।

दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में भीड़ का आलम यह था कि पुराने नोटों के चलने के बावजूद सरकारी अस्पताल में बढ़ती भीड़ के कारण इलाज कराने में परेशानी हो रही थी।

बैंकों में लंबी भीड़ बनी मुसीबत की वजह

यहीं नहीं दो दिन की छुट्टी के बाद जब बैंक खुले तो भीड़ का आलम यह था लोग सुबह 6 बजे से ही बैंक के आगे लाइन लगा कर खड़े रहते थे। हालांकि इस बीच कानून व्यवस्था से जुड़ी कोई बड़ी घटना नहीं घटी। लेकिन नोटबंदी के वजह से करीब 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं सरकार समय-समय पर नियमों में बदलाव करती रही।

नोटबंदी के बाद लगातार सरकार के बदलते नियमों ने आम आदमी की कमर तो तोड़ी ही साथ ही बैंक अधिकारियों पर भी ख़ासा दबाव रहा। इस दौरान सरकार दो महीने में नियमों में करीब 65 बार नियम बदल चुकी थी। 

नोटबंदी के बाद फाइल हुए 20,000 ITR पर आयकर विभाग की नजर

ऐसा भी समय आया कि विपक्ष और लोगों के गुस्से का सामना पीएम मोदी को करना पड़ा और उन्होंने इसके बाद अपने फैसले का हर जगह जमकर बचाव किया।

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय है। ऐसे में देखना होगा कि क्या आम जनता नोटबंदी के दौरान झेली परेशानियों को भूल केंद्रीय सत्ता पक्ष की ओर झुकेगी या फिर मतदान के ज़रिए अपना फैसला अलग सुनाएगी।

यह भी पढ़ें: कमल हासन के 'हिंदू आतंकवाद' ने छेड़ी नई बहस, शादी और फिल्मों को लेकर घिरे विवादों में

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी का आम लोगों की ज़िंदगी पर पड़ा असर 
  • करीब 100 से ज़्यादा लोगों की लाइन में लग कर मौत 
  • बिना तैयारी सरकार ने की नोटबंदी की प्लानिंग 

Source : Shivani Bansal

Narendra Modi demonetization Arun Jaitley
      
Advertisment