जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एसएसबी जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि आठ सैनिक घायल हो गए। ताजा जानकारी मिलने तक सेना का सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है।
एसएसबी के आईजी दीपक कुमार ने बताया, ''रिहायशी इलाका होने के कारण जवान खुलकर फायरिंग नहीं कर पाए, इस हमले में एक जवान शहीद हुए हैं जबकि 8 अन्य घायल हो गए हैं।''
आईजी एसएसबी ने कहा, ''डयूटी के बाद एसएसबी के तीन कंपनी बैरक लौट रहे थे तभी आतंकियों ने एक गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की''
इसे भी पढ़ेंः श्रीनगर में एसएसबी पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों का हमला, एक जवान शहीद (वीडियो)
इससे पहले पंपोर में दो आतंकियों ने हमला कर दिया था। सेना के साथ 56 घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर हो गए थे। हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद घाटी में सेना और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों पर कई हमले हो चुके हैं।
Source : News Nation Bureau