/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/02/88-smritiirani.jpg)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कार का पीछा करने वाले चार छात्रों में से एक आरोपी ने घटना के लिए माफी मांगी है। मीडिया के सामने चेहरा ढंक कर आए इस छात्र ने रविवार को कहा कि उन्हें नहीं पता था कि गाड़ी में कौन है और वे बस डांस करते हुए इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहे थे।
आरोपी छात्र ने अपने साथियों की ओर से भी सार्वजनिक तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से माफी मांगी। छात्र ने केंद्रीय मंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उन सभी को माफ कर दिया जाए ताकि उनका भविष्य खराब न हो।
छात्र ने मीडिया से कहा, 'हम मानते हैं गलती हमारी थी। हमने नियमों का उल्लंघन किया। गाड़ी में वॉल्यूम तेज था। हम बस डांस करते हुए इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहे थे। हमे कुछ पता नहीं था। हमने जिस गाड़ी को ओवरटेक किया, हमें नहीं पता था कि उसमें कौन है। हमने छेड़खानी नहीं किया लेकिन अगर ऐसा लगता है तो माफी मांगते हैं।'
#WATCH One of the four college students accused of tailing Union Minister Smriti Irani's car, apologizes to the Minister pic.twitter.com/NDQINzgR2l
— ANI (@ANI_news) April 2, 2017
इस छात्र ने कहा कि उन्हें जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मौके पर ही केंद्रीय मंत्री से माफी मांग ली थी। गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्मृति ईरानी ने चार लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले DU के चारों छात्रों को मिली जमानत, रात भर पुलिस ने की पूछताछ
स्मृति ईरानी ने इन चारों छात्रों पर अपनी कार से उनकी सरकारी गाड़ी का पीछा करने का आरोप लगाया था। बता दें कि चारों आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और घटना के वक्त सभी आरोपी नशे में थे।
पुलिस ने चारों लड़कों को हिरासत में लेकर रातभर पूछताछ की। हालांकि अब चारों आरोपियों को जमानत मिल गई है। चारों पर आईपीसी की धारा 354 डी यानी किसी महिला का पीछा करने और धारा 509 यानी किसी महिला का अपमान करने के तहत मामला दर्ज किया गया था।
HIGHLIGHTS
- स्मृति ईरानी ने शनिवार को चार युवकों के खिलाफ कराई थी शिकायत दर्ज
- चारों लड़कों को जमानत मिल चुकी है, पुलिस के मुताबिक सभी नशे में थे
Source : News Nation Bureau