logo-image

बडगाम एंकाउंटर में डीएसपी अयूब पंडित हत्या में शामिल एक आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने दावा किया कि मंगलवार को बडगाम में हुए मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में से एक आतंकी डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या में शामिल था।

Updated on: 12 Jul 2017, 09:46 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने दावा किया कि मंगलवार को बडगाम में हुए मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में से एक आतंकी डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या में शामिल था।

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के नाम जावेद, अकीब और दाऊद है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इनमें से कौन सा आतंकी आयूब की हत्या में शामिल था।

23 जून को डीएसपी अयूब को एक मस्जिद के बाहर कुछ लोगों ने पहचान लिया जिसके बाद उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अयूब उस समय अपनी वर्दी में नहीं थे।

सोमवार को जम्मू-पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने अयूब पंडित मामले को सुलझा लिया है। पंडित की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच के लिये एक टीम गठित की थी।

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का दावा- महागठबंधन नहीं टूटेगा, मेरे खिलाफ शाह और पीएम मोदी कर रहे हैं साजिश

पुलिस का कहना है कि इस मामले में उसने 14-15 संदिग्धों को पकड़ा है। साथ ही पुलिस इस मामले में कोइ कोताही नहीं बरत रही है।

ये भी पढ़ें: महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर, जून में खुदरा महंगाई दर 1.54 फीसदी तक घटी