मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, 1 जर्मन राइफल बरामद

सीआरपीएफ के 209 कोबरा बटालियन का खूंटी जिला में पीएलएफआई नक्सलियों के साथ मुठभेड़

सीआरपीएफ के 209 कोबरा बटालियन का खूंटी जिला में पीएलएफआई नक्सलियों के साथ मुठभेड़

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, 1 जर्मन राइफल बरामद

फाइरिंग

खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के मेरामबीर जंगल के पास सीआरपीएफ के 209 कोबरा बटालियन का पीएलएफआई नक्सलियों के साथ आज सुबह तकरीबन 06:45 बजे भीषण मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। नक्सली का शव बरामद कर लिया गया. मुठभेड के बाद 1 जर्मन राइफल HK- 33 सहित भारी मात्रा में गोली, मोबाइल फोन और पिट्ठू की बरामदगी हुई है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

naxalite CRPF Germany Jharkhand rifal encounter
Advertisment