पुलवामा के काकापुरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षा बलों का एनकाउंटर अब खत्म हो गया है। आतंकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर शुरु कर दिया था।
शनिवार को पहली बार पूरे दिन पेट्रोल पंप, स्कूल औऱ दुकानें खुली रहीं। हालांकि इनमें से कुछ लोगों के अलगाववादियों की धमकी को चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए अपना काम जारी रखा था लेकिन शनिवार को पूरी घाटी में जनजीवन पटरी पर लौटती दिखी।
करीब चार महीने बाद घाटी में सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट आया है। 8 जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ था। शनिवार को घाटी में ऑफिस, स्कूल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल गए।