हिमाचल प्रदेश के सुदूर लाहौल-स्पीति जिले में बुधवार तड़के अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोगों के बह जाने की आशंका है।
आपदा मनाली-लेह राजमार्ग पर स्थित उदयपुर में हुई और टोजिंग नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पर्यटकों सहित कई वाहन राजमार्ग पर फंस गए हैं।
घायलों में से एक को कुल्लू कस्बे के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि जिला मुख्यालय केलांग से करीब 60 किलोमीटर दूर बचाव दल मौके पर पहुंच गई है।
सरकार ने पहले ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक सलाह जारी की है कि वे ऊंचे पहाड़ों, नदियों के पास घूमने और भूस्खलन की चपेट में आने वाले अन्य स्थानों से दूर रहें।
मंडी शहर के आगे कई जगहों पर भूस्खलन के कारण मंडी-कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग का संपर्क चंडीगढ़ से कट गया है। सूचना मिल रही है कि सार्वजनिक परिवहन और पर्यटक वाहन वहीं फंस गए है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS