/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/22/ceasefireviolationpti922882-10006-25.jpg)
पाकिस्तान की सेना जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना ने सुंदरबनी सेक्टर में सीमारेखा के पास सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें एक एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया. इसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया. पाक की ओर से गोली बारी के बाद भारतीय सेना ने जोरदार और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की.
Jammu & Kashmir: One jawan lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Sunderbani sector. Pakistan violated ceasefire also in Tangdhar and Keran sectors. More details awaited. pic.twitter.com/RsqGMIy56g
— ANI (@ANI) July 30, 2019
इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने तंगधार और केरन सेक्टर में सीमा रेखा के करीब भी गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जिसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. भारतीय सेना ने उचित तरीके से पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया है.
Army Sources: Two Pakistani soldiers killed in retaliatory action by Indian Army in Tangdhar-Keran sector. #JammuAndKashmirhttps://t.co/52bz89jMGW
— ANI (@ANI) July 30, 2019
पाकिस्तानी सीज फायर वॉयलेशन में भारतीय सैनिक नायक कृष्ण लाल शहीद हो गए. नाइक कृष्ण लाल की उम्र 34 वर्ष थी. वो जम्मू-कश्मीर के घुघरियाल ग्राम के रहने वाले थे. नाइक कृष्ण लाल भारतीय सेना के एक अत्यंत बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और ईमानदार सैनिक थे. देश उनके इस सर्वोच्च बलिदान का हमेशा आभारी रहेगा.