/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/07/72-Venkaiah-Naidu.jpg)
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने NDTV इंडिया पर लगे एक दिन के बैन के आदेश को स्थगित कर दिया है। NDTV इंडिया पर सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा लगाए गए एक दिन के प्रतिबंध को चैनल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
चैनल की इस याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने चैनल पर पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान संवेदनशील जानकारी प्रसारण करने का आरोप लगाते हुए बुधवार, 9 नवंबर को एक दिन के लिए ऑफएयर रखने का आदेश दिया था।
I&B ministry puts on hold the order against Hindi channel NDTV India: Official sources. #NDTVban
— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2016
वहीं चैनल ने इन आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि चैनलों ने उन्हीं खबरों को प्रसारित किया था जो अन्य चैनलों और समाचारपत्रों ने छापी या रिपोर्ट की गई थी। इस प्रतिबंध की आलोचना चारो तरफ होने लगी थी। कई प्रेस काउंसिलों ने भी इसकी आलोचना की थी।