राष्ट्रपति भवन से भी सामने आया कोरोना का एक मामला, 125 परिवारों को मिले ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन से कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है जिसके बाद 125 परिवार को अनिवार्य रूप से सेल्फ आइसोलेश में जाने की सलाह दी गई है.

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन से कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है जिसके बाद 125 परिवार को अनिवार्य रूप से सेल्फ आइसोलेश में जाने की सलाह दी गई है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Rashtrapati Bhawan

राष्ट्रपति भवन( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना संकट हर किसी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. कोरोना के लगातार सामने आते मामले चिंता का विषय बन गए हैं. इस दौरान कुछ मामले ऐसे भी आ रहे हैं जिनमे मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन इसके बावजूद जब उनका टेस्ट कराया तो वह कोरोना से संक्रमित पाए गए.  इस बीच कोरोना का एक और मामला सामना आया है. इस बार ये मामला सीधे राष्ट्रपति भवन से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन से कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है जिसके बाद 125 परिवार को अनिवार्य रूप से सेल्फ आइसोलेश में जाने की सलाह दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: डॉक्टर की अंत्येष्टि में भीड़ ने किया हमला, साथी ने अकेले कब्र खोदकर दफनाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खबर के बाद राष्ट्रपति भवन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि प्रेसिडेंट एस्टेट में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. बताया ये भी जा रहा है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री लेवल के एक आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था. ऐसे में अधिकारी ने एहतियातन खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित पाई गई महिला को RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ पड़ोस के दो अन्य घरों में रहने वाले कुल 11 लोगों को भी होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Corona संकट का असर, पानी की बोतल से भी सस्‍ता हुआ कच्‍चा तेल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दिनों कोरोना के चलते महिला की सांस की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि अपने सास के संपर्क में आने की वजह से ही महिला भी कोरोना के  संक्रमण में आ गई. अब इस घटना के बाद राष्ट्रपति भवन में सतर्कता और सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है.

Advertisment