जम्मू-कश्मीर: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बार फिर से दहशतगर्दों ने स्थानीय सेना के जवान को निशाना बनाया है.

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बार फिर से दहशतगर्दों ने स्थानीय सेना के जवान को निशाना बनाया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की गोली मारकर हत्या

जवान की हत्या (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक बार फिर से दहशतगर्दों ने स्थानीय सेना के जवान को निशाना बनाया है. छुट्टी पर घर लौटे जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक जवान का नाम मोहम्मद रफी यातू है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि टेरिटोरियल आर्मी के मोहम्मद रफीक यातू को सोपोर के वारपोरा इलाके में उनके घर पर गोली मारी गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisment

अधिकारी ने कहा कि यातू अपनी यूनिट से अवकाश लेकर आए थे।

गोलीबारी की घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस और अर्धसैनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है.

बता दें कि आतंकवादी लगातार घाटी में स्थानीय सेना के जवान को निशाना बना रहे हैं. पिछले साल आतंकवादियों ने पुलिस ने एक 23 वर्षीय जवान इरफान अहमद डार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वो भी छुट्टी पर घर आया था.

इधर, शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. इमाम साहिब एरिया में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली है. सुरक्षबल आतंकवादियों पर लगाम कसने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है. इस दौरान आतंकवादियों के बीच सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. 

Jammu and Kashmir Terrorist Army personnel army personnel shot dead warpora
      
Advertisment