देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके बाद तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञ फिर चेतावनी देने लगे हैं. बीते कुछ दिनों से हर गुजरते दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार के ऊपर आ रही है. कई राज्यों में तो स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 36 हजार 83 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 493 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार 576 हो गई है. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 85 हजार 336 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 13 लाख 76 हजार 15 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना अब तक 4 लाख 31 हजार 225 लोगों को लील चुका है.
राज्यों में कोरोना की स्थिति
केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,451 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 36,51,089 हो गई. इसके अलावा 105 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 18,499 तक पहुंच गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बीते 24 घंटे में 1,39,223 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 13.97 प्रतिशत रही. अब तक कुल 2,93,34,981 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इस बीच, शनिवार को 19,104 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 34,72,278 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,80,240 है.
दिल्ली में 50 नए मामले
कोरोना वायरस संक्रमण के दिल्ली में शनिवार को 50 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,069 है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण के 50 से मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही थी.
गोवा में कोरोना के 88 नए केस
गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए और 120 लोग संक्रमण से उबरे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि दिनभर में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या 3,168 है. गोवा में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,72,431 हो गई. कुल 1,68,338 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या 925 रह गई है. देश में अब तक 54,38,46,290 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 73,50,553 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
HIGHLIGHTS
- बीते कुछ दिनों से आ रहे 35 हजार से ज्यादा मामले
- कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार
- विशेषज्ञ कह रहे सावधानी नहीं तो तीसरी लहर का खौफ