अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार को 4,956 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हो गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, '161 वाहनों का काफिला भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ। इस काफिले में 2,677 यात्री पहलगाम जबकि 2,279 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला बालटाल के लिए रवाना हुआ।'
अभी तक 1,17,785 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। केवल मंगलवार को 13,000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा पहुंचे थे।
यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को खत्म होगी।
और पढ़ें- पीएम मोदी की आज पंजाब में रैली, किसानों से करेंगे सीधे संवाद
Source : IANS