/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/24/88-modi.png)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लैंगिक समानता बढ़ाने और समाज में लड़कियों को लड़कों के बराबर अवसर सुनिश्चित कराने का आग्रह करते हुए बालिका दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा यह लड़कियों की असाधारण उपलब्धियों के जश्न का दिन है, उन्होंने हमें गौरव के कई अवसर दिये हैं।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'राष्ट्रीय बालिका दिवस बच्चियों की अदभुत उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी दक्षता ने हमें गौरवांवित किया है'।
National Girl Child Day is a day to celebrate the exceptional achievements of the girl child, whose excellence in many fields makes us proud
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2017
प्रधानमंत्री ने कहा, 'बालिकाओं के खिलाफ भेदभाव को नकारना और उनके लिए समान अवसर सुनिश्चित करना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, ‘आइए, हम लिंग के आधार पर पनपने वाली पुरानी रूढियों को चुनौती देने और लैंगिक संवेदनशीलता के साथ-साथ लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दिखाएं'।
National Girl Child Day is a day to celebrate the exceptional achievements of the girl child, whose excellence in many fields makes us proud
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2017
It is imperative to reject discrimination against the girl child and ensure equal opportunities for the girl child.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2017