निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइस जेट का एक विमान सोमवार को पुशबैक के दौरान यहां आईजीआई एयरपोर्ट पर बिजली के खंभे से टकरा गया।
विमान को जब पार्किं ग से मोटर टग या ट्रैक्टर के माध्यम से पीछे धकेला जाता है, तो उसे पुशबैक कहा जाता है।
स्पाइस जेट ने बताया कि पुशबैक के दौरान विमान का दायां विंग पोल से टकरा गया, जिससे एलरोन को क्षति पहुंची है। यह विमान दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाला था।
कंपनी ने बताया कि उसकी जगह दूसरे विमान को जम्मू भेजा गया।
डीजीसीए इस मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS