यूपी में कांग्रेस की नैया पार लगाने की कवायद में लगे राहुल गांधी अपनी चुनावी ‘महायात्रा’ के चौथे दिन अयोध्या जाएंगे। बाबरी ढांचा गिरने के बाद राहुल, गांधी परिवार के अयोध्या जाने वाले पहले सदस्य होंगे। हालांकि उनके इस कदम को नरम हिंदुत्व के एजेंडे को तौर पर देखा जा रहा है।
शुक्रवार को अयोध्या पहुंच कर राहुल गांधी हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्जना करेंगे। जानकारी हो कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी को 1990 में ‘सद्भावना यात्रा’ के दौरान हनुमान गढ़ी मंदिर जाना था, लेकिन वो नहीं जा सके थे। करीब 26 साल बाद गांधी परिवार को कोई सदस्य अयोध्या जाएगा। हालांकि वो विवादित स्थल पर जाएंगे या नहीं ये अभी साफ नहीं है।
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी चुनावी वैतरणी पार कर सके इसके लिये चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सलाह दी है कि कांग्रेस अपने पुराने वोट बैंक यानि ब्राह्मणों को महत्व दे।
महायात्रा के दौरान राहुल गांधी वोट बैंक को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं। राहुल गांधी शाम को अंबेडकर नगर के किचौचा शरीफ दरगाह पर भी जाएंगे।
Source : News Nation Bureau