सैलेरी का पहला दिन मगर बैंकों के बाहर लगी है लंबी कतार

नोटबंदी के बाद कई कर्मचारियों की नवंबर माह की सैलरी बैंक खातों में बुधवार को आ गई। हालांकि लोगों के हाथों में सैलरी नहीं आ पाई।

नोटबंदी के बाद कई कर्मचारियों की नवंबर माह की सैलरी बैंक खातों में बुधवार को आ गई। हालांकि लोगों के हाथों में सैलरी नहीं आ पाई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सैलेरी का पहला दिन मगर बैंकों के बाहर लगी है लंबी कतार

कैश के लिए कतार में लगे लोगो

नोटबंदी के बाद कई कर्मचारियों की नवंबर माह की सैलरी बैंक खातों में बुधवार को आ गई। हालांकि लोगों के हाथों में सैलरी नहीं आ पाई। सैलरी निकालने के लिए लोगों को लंबी कतारों में जूझना पड़ा। कुछ लोगों को कैश मिला कुछ को खाली हाथ लौटना पड़ा।

Advertisment

एटीएम में पर्याप्त कैश नहीं होने के कारण लोगों को अभी आगे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नोटबंदी के बाद बुधवार को सैलरी पेमेंट का पहला दिन था। बैंक खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर नए नोट खत्म हो गए।

इसे भी पढ़ेंः सैलरी का पैसा निकालने में परेशानी कम करने के लिए, सभी बैंक में कैश फ्लो बढ़ाएगा आरबीआई

खबरों की माने तो सरकार का दावा है कि 500 रुपये के नोटों की सप्लाई बढ़ाने की पूरी कोशिश की जा रही है। सरकार के दावे के बावजूद बैंकों और एटीएम में कैश की किल्लत जारी है।

कई प्राइवेट बैंकों ने सरकारी लिमिट से भी कम लिमिट अपने स्तर पर लागू कर दी है। उनका कहना है कि उनकी हालत सरकारी बैंकों से भी खराब है। उनके पास बी पर्याप्त मात्रा में नए नोट नहीं हैं।

  • बैंकों में अब भी नोटों की उपलब्धता नहीं है।
  • वेतनभोगी लोगों को 24 हजार से ज्यादा नकदी नहीं मिलेगी।
  • छोटे व्यायवसायियों को सैलेरी देने में काफी समस्या आएगी।
  • सरकार ने कहा है कि दूसरे , तीसरे दर्जे के कर्मचारियों को 10000 नकदी दी जाएगी।
  • छोटे व्यायवसायियों के यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी समस्या हो सकती है।

HIGHLIGHTS

  • बैंकों और एटीएम में अब भी नोटों की उपलब्धता नहीं
  • कर्मचारियों को 24 हजार से ज्यादा नकदी नहीं मिलेगी

Source : News Nation Bureau

demonetization Cash Ban
      
Advertisment