क्या डेल्टा के मुकाबले कम खरतनाक है ओमिक्रॉन? जानें विशेषज्ञों की राय

डॉक्टरों का कहना है कि हमने कुछ मरीजों को देखा है जिनमें ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. उन मरीजों में सिर्फ सर्दी की शिकायत है और उन मरीजों को बुखार भी नहीं आया है.

डॉक्टरों का कहना है कि हमने कुछ मरीजों को देखा है जिनमें ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. उन मरीजों में सिर्फ सर्दी की शिकायत है और उन मरीजों को बुखार भी नहीं आया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Omicron

Omicron ( Photo Credit : File Photo)

कोरोना महामारी का नया नेरिएंट ओमिक्रॉन लगातार तेजी से फैल रहा है. ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने से खतरा बढ़ता जा रहा है. एएनआई के रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों का कहना है कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन कम घातक है. डॉक्टरों ने आगे कहा कि ओमिक्रॉन से पीड़ित मरीजों में हल्के लक्षण देखे गए हैं और इनमें से कुछ लोगों को अब तक बुखार नहीं आया है.नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं, एक डॉक्टर ने बताया कि गंभीरता के मामले में सामान्यतः ओमिक्रॉन वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम घातक है.

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि हमने कुछ मरीजों को देखा है जिनमें ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. उन मरीजों में सिर्फ सर्दी की शिकायत है और उन मरीजों को बुखार भी नहीं आया है. 

डॉक्टरों ने आगे कहा कि, दुनियाभर से मिले डाटा से यह पता चलता है कि गंभीर बीमारियों के मामले में ओमिक्रॉन वेरिएंट ज्यादा घातक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह तेजी से लोगों को संक्रमित जरूर करता है. डॉक्टरों ने आगे कहा कि  हम यह जानना चाहेंगे कि इस वेरिएंट के घातक लक्षण क्या होंगे. हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन की जरुरत होगी या वे गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, अशांत व्यवहार बना वजह

ओमिक्रॉन को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसी को बुखार आता है तो हम उन्हें पैरासिटामोल टेबलेट दे रहे हैं. हमने अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 34 मरीजों का इलाज किया है और उनमें से ज्यादातर लोगों में लक्षण नहीं उभरे थे. एक मरीज को हल्का बुखार था, जबकि एक अन्य मरीज ने सिरदर्द की शिकायत की.

covid-19 corona Latest India News Updates Omicron variant Delta omicron latest news
      
Advertisment