logo-image

पहलगाम और गुलमर्ग से लोगों को निकाला जा रहा बाहर, घाटी में डर का माहौल: उमर अब्दुल्ला

घाटी में मचे भगदड़ पर नेशनल कॉफ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके जारी एडवाइजरी पर प्रतिक्रिया दी है.

Updated on: 03 Aug 2019, 06:01 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी में आतंकी हमले के इनपुट के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी से लौटने की सलाह दी गई है. घाटी में मचे भगदड़ पर नेशनल कॉफ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके जारी एडवाइजरी पर प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही पर्यटकों को निकालने पर भी सवाल किया है. उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'गुलमर्ग में होटलों में रहने वाले दोस्तों को छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. राज्य सड़क परिवहन कॉर्पन बसों से पहलगाम और गुलमर्ग से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. अगर अमरनाथ यात्रियों पर खतरा है तो गुलमर्ग को क्यों खाली किया जा रहा है?

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, 'इस अप्रत्याशित आदेश से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों पर गंभीर आतंकी हमले की वास्तविक आशंका प्रतीत हो रही है, लेकिन इस आदेश से घाटी में फिलहाल व्याप्त डर के माहौल से निजात नहीं मिलने वाली है'.

उमर ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'आपको क्या लगता है कि आधिकारिक आदेश देखने के बाद पर्यटक जितनी जल्दी हो सके घाटी से नहीं निकल जाना चाहेंगे? इस एडवाइजरी को देखने के बाद यहां कौन रुकना चाहेगा. यहां से जाने वाले लोगों की वजह से एयरपोर्ट और हाइवे जाम हो जाएंगे.'

वहीं, पिपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष शाह फैजल ने सरकार के जारी एडवाइजरी पर कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को घाटी में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए वापस लौटने की सलाह दी है. क्या सरकार घाटी में रह रहे लोगों के लिए भी इस तरह की कोई एडवाइजरी जारी करने पर विचार कर रही है? क्या कश्मीर के लोगों को भी कहीं दूसरी जगह चले जाना चाहिए या फिर हमारी जान की कोई कीमत नहीं है?.'

वहीं पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद एक ट्वीट करके कहा, ' देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है लेकिन सरकार हमेशा की तरह कश्मीर का इस्तेमाल असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए करेगी. इस कदम के गंभीर नतीजे होंगे और इससे कश्मीरी लोग हाशिये पर चले जाएंगे'

महबूबा ने आगे कहा, 'केंद्र सरकार इकलौते मुस्लिम बहुल राज्य का प्यार जीतने में नाकाम रही है, जिसने धार्मिक आधार पर विभाजन को खारिज कर सेक्युलर इंडिया को चुना. अब परदा उठ रहा है और भारत ने कश्मीर के लोगों के ऊपर भूभाग को चुना है.'

इसे भी पढ़ें:सनसनीखेज खुलासा : सेंगर बंधुओं ने पुलिस अफसर के सीने पर दागी थीं गोलियां, दबाई गई जांच

बता दें कि शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा को लेकर इंटेलीजेंस इनपुट के हवाले से आतंकवादी खतरे की बात कहते हुए जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की. श्रीनगर में सुरक्षा बलों के एक संयुक्त सम्मेलन में लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने कहा कि घाटी में आईईडी विस्फोटकों का खतरा ज्यादा है, लेकिन नियमित रूप से तलाशी अभियान चलाकर सुरक्षा बल इससे प्रभावी ढंग से निपट रहे है. अमरनाथ यात्री और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने की दिशा में भी काम किया जा रहा है.