logo-image

ओ पी सिंह होंगे उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, सुलखान सिंह के बाद संभालेंगे कमान

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से ओम प्रकाश सिंह को यूपी का अगला डीजीपी बनाए जाने की सिफारिश की है।

Updated on: 31 Dec 2017, 02:23 PM

highlights

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने नए पुलिस महानिदेश के नाम पर मुहर लगा दी है
  • राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से ओम प्रकाश सिंह को यूपी का अगला डीजीपी बनाए जाने की सिफारिश की है

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक के नाम पर मुहर लगा दी है।

मौजूदा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान को सेवा विस्तार दिए जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से ओम प्रकाश सिंह को यूपी का अगला डीजीपी बनाए जाने की सिफारिश की है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, प्रधान सचिव होम और मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव की सदस्यता वाली समिति ने केंद्र सरकार से 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक बनाए जाने की सिफारिश की है।'

ओम प्रकाश सिंह फिलहाल सीआईएसएफ में डीजी के पद पर कार्यरत है। मौजूदा डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ओम प्रकाश सिंह करीब ढाई सालों तक उत्तर प्रदेश में डीजीपी के पद पर रहेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की है। राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत को लेकर योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर रही है।

और पढ़ें: हज में मुस्लिम महिलाओं से नहीं होगा भेदभाव, खत्म किया मेहरम - पीएम