Advertisment

मप्र में शिक्षित युवाओं को उद्यमी बनाने की कवायद

मप्र में शिक्षित युवाओं को उद्यमी बनाने की कवायद

author-image
IANS
New Update
Om Prakah

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में शिक्षित युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए सरकार की कोशिशें जारी है, इस वर्ष एक लाख युवाओं को उद्यमी बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए मंगलवार से राज्य में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरु की जा रही है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया है कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को स्वयं का उद्यम- स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से कोलेटरल फ्री ऋण उपलब्ध कराना है। साथ ही ब्याज अनुदान सहायता से ऋण लागत कम कराकर परियोजना की व्यवहार्यता को बढ़ाना है ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक सूक्ष्म उद्यम स्थापित हो सकें।

उन्होंने बताया कि युवाओं की बेरोजगारी दूर हो और युवा नौकरी के विकल्प के रूप में स्व-रोजगार को अपनाने के लिए प्रोत्साहित हो इसके लिए ही यह महती योजना प्रारंभ की जा रही है।

मंत्री सखलेचा ने बताया कि इस नयी स्व-रोजगार योजना में प्रदेश के 12वीं पास एवं 18 से 40 आयु वर्ग के युवाओं को विर्निमाण गतिविधियों के लिये एक से 50 लाख तक तथा सेवा व व्यवसाय गतिविधियों हेतु एक लाख से 25 लाख तक की परियोजनाओं के लिये बैंकों से ऋण दिलाया जायेगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के हितग्राहियों को शासन द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान तथा बैंक ऋण गारंटी शुल्क अधिकतम सात वर्षों के लिये दिया जायेगा।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच अप्रैल को दोपहर एक बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशलन कान्वेंशन सेंटर में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना में इस वित्तीय वर्ष में एक लाख युवाओं को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इस योजना की घोषणा की गई थी, जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्ययम विभाग ने अमलीजामा पहनाया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment