Advertisment

हमारी सरकार बनी तो बाइक पर 3 सवारी बैठने की होगी इजाजत : राजभर

हमारी सरकार बनी तो बाइक पर 3 सवारी बैठने की होगी इजाजत : राजभर

author-image
IANS
New Update
Om Prakah

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। इसी बीच सपा के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जनता से अजोबीगरीब वादा कर डाला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बाइक पर तीन सवारी बैठने की इजाजत होगी।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राजभर ने अपने बयान में कहा कि ट्रेन की 70 सीटों पर 300 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं और ट्रेन का चालान नहीं होता है। वैसे ही 9 सवारी बैठाने वाली जीप भी जब 22 लोगों को लेकर जाती है, उस पर भी चालान नहीं होता। अगर बाइक पर तीन लोग बैठते हैं तो चालान क्यों होता है? आमजन को क्यों परेशान किया जाता है। जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो तीन लोग फ्री में बाइक पर जा सकेंगे, नहीं तो जीप और ट्रेनों का भी चालान कर देंगे।

सुभासपा अध्यक्ष ने आगे प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर जितने आपराधिक मुकदमे थे, सभी खत्म कराए गए। सीएम योगी अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बाद तीसरे ओमप्रकाश को भूल गए हैं, जो परमाणु बम है।

उन्होंने कहा, 10 मार्च को भाजपा को सत्ता से बाहर कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment