संसद के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही खींचतान के बावजूद कामकाज के मामले में लोक सभा ने 2 दिसंबर को नया रिकॉर्ड बना दिया।
लोकसभा के इतिहास में 2 दिसंबर सर्वाधिक उत्पादकता वाला दिन रहा, जिस दिन सदन में 204 प्रतिशत कामकाज हुआ। गुरुवार को लोक सभा में कोविड महामारी और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई थी। इस चर्चा में 96 सांसदों ने भाग लिया था और यह चर्चा 11 घंटे 3 मिनट तक चली थी।
संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की बात करें तो लोक सभा पहले दिन 29 नवंबर को कुल मिलाकर सिर्फ 24 मिनट ही चल पाई थी। दूसरे दिन 30 नवंबर को लोक सभा 24 मिनट और तीसरे दिन 1 दिसंबर को 422 मिनट चली थी। 2 दिसंबर को नया रिकॉर्ड बनाते हुए लोक सभा कुल 735 मिनट तक चली थी।
कामकाज के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने और सदन में स्वस्थ और सकारात्मक चर्चा के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों का अभिनंदन भी किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS