टोक्यो ओलंपिक्स में रजत पदक जीत कर भारत को इन खेलों में पहला मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को लोक सभा अध्यक्ष ने बधाई दी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि नारी शक्ति ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है।
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पूरे देश को गर्व है। लोकसभा स्पीकर ने आशा व्यक्त करते हुए कि मीराबाई चानू की ओर से पदक जीतने से ओलंपिक्स में भाग ले रहे अन्य खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा मिलेगी। बिरला ने एक बार फिर टोक्यो ओलंपिक्स में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS