जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ. इसमें 42 जवान शहीद हो गए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश भर के सभी पार्टियों के नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की. वहीं सोनीपत जिले के गोहाना के भेसवाल गांव के रहने वाले ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि अब इस ओर सख्त कदम उठाने का समय आ गया है.
देश का जो व्यक्ति आतंकवादी का पक्ष ले उसे भी गोली मार दो. अब बस यही एक रास्ता है. हिंसा का अंत सिर्फ हिंसा से ही हो सकता है. तभी पाकिस्तान को सबक मिल सकेगा. मेरे सभी शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि जय हिन्द जय भारत.
Source : News Nation Bureau