Video: खुद गर्मी में झुलस कर औरों को राहत पहुंचा रहा है ये वृद्ध आदमी

कहने को तो ये बुजुर्ग हैं लेकिन अपने इस काम से ये इस उम्र भी औरों के लिए मिसाल बन रहे हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Video: खुद गर्मी में झुलस कर औरों को राहत पहुंचा रहा है ये वृद्ध आदमी

भीषण गर्मी से देश के कई राज्यों में लोग बेहाल हो रहे हैं. चिलचिलाती धूप और लू ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. इसकी वजह से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से कई राज्यों में लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन ऐसी परिस्थिति में एक शख्स ऐसे हैं जो खुद धूप में खड़े होकर लोगों को पानी पिलाते हैं. कहने को तो ये बुजुर्ग हैं लेकिन अपने इस काम से ये इस उम्र भी औरों के लिए मिसाल बन रहे हैं.

Advertisment

बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली का है जहां ये बुजुर्ग शख्स चिलचिलाती धूप में लोगों को मुफ्त में ठंडा पानी पिला कर उन्हें राहत देते हैं. हालांकि इसके लिए वो खुद घंटों धूप में खड़े रहते हैं. गर्मी में लोगों की मदद करने का कुछ ऐसा ही अभियान उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी चलाया, जब यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बस खराब हो गई. जहां बस खराब हुई वहां पानी की कोई सुविधा नहीं थी, ऊपर से धूप में कड़े यात्रियों की तबीयत भी खराब हो रही थी. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस आगे आई और लोगों को पानी पिलाया. इसके बाद पुलिस ने बस को ठीक करवाकर रवाना भी किया.

Viral Video up-police heatwave Delhi Heat drinking water
      
Advertisment