मध्यप्रदेश में जबलपुर के खमरिया क्षेत्र में स्थित आयुध निर्माण कारखाने (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) में शनिवार देर शाम सिलसिलेवार विस्फोट सालों से जमा गोला-बारूद में हुए थे। इन विस्फोटों से एक इमारत को नुकसान हुआ है।
यह खुलासा वरिष्ठ महाप्रबंधक एके अग्रवाल ने रविवार को किया। अग्रवाल ने रविवार को घटनास्थल का मुआयना किया और उसके बाद कहा, 'शनिवार शाम 6.25 बजे विस्फोट शुरू हुए, जो लगभग 45 मिनट तक चलते रहे। ये विस्फोट मैगजीन इमारत संख्या 845 में हुए। इसी इमारत में विस्फोटक और गोला-बारूद का भंडारण किया जाता है।'
एके अग्रवाल ने आगे कहा, 'मैगजीन इमारत में विस्फोटक और गोला-बारूद का भंडारण करते हैं और यहां अन्य कोई काम नहीं होता है। इस इमारत में सालों पुराना आरसीएल 1067 (पुराना विस्फोटक) रखा गया था, जो अनुपयोगी हो चुका था। इसका उत्पादन भी कई सालों से बंद है और उसे नष्ट किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी।'
ये भी पढ़ें: शिवसेना-बीजेपी में सुलह की एक और कोशिश, पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को डिनर पर बुलाया
अग्रवाल ने आगे कहा कि सिर्फ मैगजीन इमारत क्षतिग्रस्त हुई है, जिसमें ये विस्फोटक और गोला-बारूद रखे गए थे। बाकी अन्य इमारतें 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि शनिवार देर शाम एफ-तीन खंड की एक इमारत में एक के बाद एक विस्फोट हुए और आग लग गई। इन विस्फोटों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और आग की लपटें भी कई किलोमीटर दूर से देखी गईं, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई। विस्फोटों के चलते कई इमारतों को नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि ये विस्फोट 125 एमएम बमों से हुए। ये बम दुश्मन के टैंकों को पलभर में ही ध्वस्त करने में सक्षम होते हैं। विस्फोट कैसे हुए, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें: फर्रुखाबाद जेल में कैदियों का उपद्रव, डिप्टी जेलर समेत कई घायल
रांझी क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक अखिल वर्मा ने रविवार को एजेंसी से कहा, 'आयुध निर्माण कारखाने में शनिवार शाम एक के बाद एक विस्फोट हुए थे। उसके बाद लगी आग पर देर रात तक काबू पा लिया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। इमारतों को कितना नुकसान हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है।'
आयुध निर्माण कारखाने के अधिकारियों के मुताबिक, ये विस्फोट उस हिस्से में हुए, जहां फिलिंग का काम होता है। विस्फोट शाम को छह बजे की पाली की छुट्टी के बाद हुए। उस वक्त कोई भी कर्मचारी कारखाने में मौजूद नहीं था।
ये भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन लॉयन के आगे लड़खड़या भारत, ऑस्ट्रेलिया से 52 पीछे, स्कोर 248/6
Source : IANS