/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/08/97-oldnote.jpg)
10 दिसंबर से रेलवे स्टेशन, बस और मेट्रो में भी नहीं चलेगें 500 रु के पुराने नोट। 1000 रु के पुराने नोट पर सरकार पहले ही पूरी तरह पाबंदी लगा चुकी है। नोटबंदी के ऐलान के ठीक एक महीने बाद सरकार ने ये फैसला लिया है।
Old 500 notes to not be accepted by Railways, in Buses and Metro after December 10 #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) December 8, 2016
नोटबंदी के एक महीने बाद भी लोगों के बीच कैश की समस्या खत्म नहीं हो रही है।आरबीआई लगातार 500 और 2000 रु के नए नोट छाप रहा है लेकिन फिर भी पूरे देश में लोग कैश के लिए एटीएम और बैंक के चक्कर काट रहे हैं।
ये भी पढ़ें:11.5 लाख करोड़ रुपये हुए जमा! SBI ने जताई दोहरी गणना की आशंका
देश के कई हिस्सों में तो कैश के लिए बैंक की लाइन में कई लोगों के मर जाने तक की भी घटना सामने आ चुकी है। आरबीआई के मुताबिक नोटबंदी के बाद बैंकों में 500-1000 के करीब 11.5 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं।
Source : News Nation Bureau