तेल निर्यातकों से सरकार की अपील, जिम्मेदारी के साथ तय करें कीमत

भारत ने तेल निर्यातक देशों के संगठन से तेल के दामों में उतार-चढ़ाव को कंट्रोल करने के लिए एक जिम्मेदारी भरा रवैया अपनाने की अपील की है।

भारत ने तेल निर्यातक देशों के संगठन से तेल के दामों में उतार-चढ़ाव को कंट्रोल करने के लिए एक जिम्मेदारी भरा रवैया अपनाने की अपील की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
तेल निर्यातकों से सरकार की अपील, जिम्मेदारी के साथ तय करें कीमत

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल)

भारत ने तेल निर्यातक देशों के संगठन से तेल के दामों में उतार-चढ़ाव को कंट्रोल करने के लिए एक जिम्मेदारी भरा रवैया अपनाने की अपील की है।

Advertisment

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओपेक (तेल निर्यातक देश संगठन) के महासचिव सानुसी मोहम्मद बारकिंडो से रविवार को इस संबंध में चर्चा की है। इस दौरान तेल और गैस उद्योग की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा हुई।

प्रधान ने मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि, 'निर्माताओं के लिए यह जरूरी है कि वे उपभोक्ता देशों के नजरिए और बदलावों को समझें।'

और पढ़ें: शिवसेना की बीजेपी को चुनौती, इस्तीफा दो और मध्यावधि चुनाव करा के दिखाओ

प्रधान ने कहा कि ओपेक को कीमत तय करने की दिशा में और काम करने की जरुरत है। यह भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिहाज से बहुत जरूरी है। उन्होंने इस दौरान उत्पादकों और उपभोक्ता देशों के बीच उद्देश्यपूर्ण और बेहतर बातचीत की जरूरत पर बल दिया है।

प्रधान ने यह सुझाव भी दिया कि ओपेक को अपनी बैठक में भारत के सुझाव पर ध्यान देना चाहिए और जरूरी बदलाव करना चाहिए।

और पढ़ें: राजनाथ बोले- भारत ग्लोबल पावर, इसलिए सुलझ गया डोकलाम विवाद

Source : News Nation Bureau

Dharmendra pradhan INDIA OPEC Oil Secretary Oil Minister responsible pricing
Advertisment