मनसे के विरोध प्रदर्शन पर उदय सामंत बोले, ‘अनुमति देना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी’
अदाणी पावर ने 600 मेगावाट की विदर्भ पावर का अधिग्रहण किया पूरा, उत्पादन क्षमता बढ़कर हुई 18,150 मेगावाट
नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, लिखा ये स्पेशल मैसेज
अपनी ही बहन के करियर में रोड़ा बनी थी प्रियंका चोपड़ा? कभी नहीं की मदद, देशी गर्ल की कजिन का छलका दर्द
'पापा ये लो पैसे और भेज दो सामान,' मंडी में आई आपदा पीड़ितों के लिए नन्हीं बच्ची ने तोड़ी गुल्लक
विंबलडन के दौरान यानिक सिनर चोटिल, करवाना होगा 'एमआरआई स्कैन'
Breaking News: तमिलनाडु के कुड्डालोर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूल बस, दो छात्रों की मौत, 2 घायल
अलीगढ़: कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर, मूर्तियों की बढ़ी डिमांड
इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर को शामिल करने का चांस लेना होगा : जेम्स एंडरसन

यासीन मलिक को उम्र कैद पर OIC ने दिया बयान, भारत ने लगाई लताड़

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दुनिया आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन से अनुरोध है कि वह इसे किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दुनिया आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन से अनुरोध है कि वह इसे किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Yasin Malik

पाकिस्तान को भी यासीन मलिक को सजा पर लग रही है मिर्ची.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

टेरर फंड‍िंग मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मल‍िक (Yasin Malik) को उम्रकैद पर पाकिस्तान समेत ओआईसी (OIC) आईपीएचआरसी ने सवाल खड़े किए हैं. हालांकि इंडिपेंडेंट पर्मानेंट ह्यूमन राइट्स कमीशन की ओर से की गई टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने करारी लताड़ लगाई है. भारत ने शुक्रवार को ओआईसी आईपीएचआरसी के कमेंट को ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए कहा कि 'आतंकवाद को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराएं.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दुनिया आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन से अनुरोध है कि वह इसे किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराए. बागची ने कहा कि यासीन मलिक के मामले में फैसले को लेकर भारत की आलोचना करने वाली ओआईसी-आईपीएचआरसी की टिप्पणियों को भारत स्वीकार करने योग्य नहीं मानता.

Advertisment

आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस जरूरी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आगे कहा कि ऐसे बयानों के जरिए ओआईसी-आईपीएचआरसी ने यासीन मलिक की उन आतंकवादी गतिविधियों को अपना समर्थन दिया है, जिनके संबंध में कोर्ट में सबूत पेश किए गए हैं. दुनिया आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस चाहती है. उन्होंने ओआईसी से आतंकवाद को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराने का आग्रह किया.

यह कहा था ओआईसी ने
गौरतलब है कि ओआईसी ने यासीन मलिक की सजा की आलोचना करते हुए कहा था, 'ओआईसी भारत सरकार से गलत तरीके से कैद किए गए सभी कश्मीरी नेताओं को रिहा करने की मांग करता है. ओआईसी ने कहा था कि यासीन मलिक को अमानवीय हालात में कैद किया गया, जो कश्मीर में भारतीय पूर्वाग्रह और कश्मीरी मुसलमानों के उत्पीड़न को दर्शाता है. ओआईसी ने मलिक की सजा पर कहा कि इसने लोकतंत्र के दावों को उजागर किया.

HIGHLIGHTS

  • ओआईसी ने यासीन मलिक को अमानवीय हालात में कैद बताया
  • भारत ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी तरह सही नहीं ठहराएं
  • पाकिस्तान और ओआईसी लगातार अंदरूनी मामलों में दे रहे दखल
INDIA life imprisonment pakistan पाकिस्तान भारत Yasin Malik OIC यासीन मलिक उम्रकैद ओआईसी
      
Advertisment